ना मास्क लगाए थे और ना ही कर रहे थे सोशल डिस्टेंस का पालन…
इंदौर। विवाह समारोह में दूल्हे और बारातियों को अगर नेग मिलते हैं तो कहीं चुकाने भी पड़ते हैं। इंदौर में कोरोना संक्रमण के चलते दूल्हे और बारातियों को मास्क नहीं पहनना और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर अच्छा खासा नेग, स्पॉट फाइन के रूप में चुकाना पड़ा। दूल्हे को 11 सो रुपए तो बारातियों को ₹1000 रुपये का स्पॉट फाइन कर दंड राशि वसूली गई।
आपको बता दें कोरोना संक्रमण रोकने के लिए इंदौर में सत्य एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से पालन करने के आदेश दिए हैं। उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के लिए नगर निगम का अमला मैदान में है। सोमवार को की गई कार्रवाई में दूल्हा बाराती बैंक शराब दुकान सहित कई प्रतिष्ठान कार्रवाई की गई और उनसे दंड वसूला गया।
नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशन में स्वास्थ्य अधिकारी विवेक गंगराडे एवं सीएसआई रूपेश मकासरे को भण्डारी ब्रिज की ओर से टवेरा वाहन आता हुआ दिखाई दिया। उक्त वाहन में 12 व्यक्ति बैठे हुए थे, जिन्होंने मास्क भी नहीं लगाया हुआ था। उक्त वाहन को जेलरोड़ श्रम शिविर के पास रोका गया। वाहन में बारात थी, जो डकाचिया से बड़ा गणपति की ओर जा रही थी। वाहन में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने व बारातियों एवं दूल्हे द्वारा मास्क नहीं लगाने पर दूल्हे धर्मेन्द्र निराले के विरूद्ध 1100 रूपये एवं बारातियों द्वारा मास्क नहीं पहनने पर एक हजार रूपये सहित कुल 2100 रूपये का स्पॉट फाईन किया जाकर दंड की राशि वसूली गई।

टाइम्स एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यह लिंक क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/DPurwwjU2imHFKxcdvW4Lv