
देवास।अमलतास हॉस्पिटल में 14 जून को विश्व रक्त दान दिवस मनाया गया। कोरोना महामारी के चलते ,जहा कुछ कोरोना मरीजों को खून की कमी होने पर मरीज के परिजन कॉरनटाइन होने के कारण रक्त दान नहीं कर सकते ऐसी स्थिति में कोरोना योद्धा बनकर अमलतास ब्लड बैंक में अमलतास स्टाफ व डॉक्टर्स के साथ साथ संस्था श्री सिद्धेश्वर के संयोजक मनीष दांगी व टीम के द्वारा भी रक्त दान किया गया।


अमलतास हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रहे, डॉक्टर विशाल व डॉक्टर शाहरुक मंसूरी व मनीष दांगी की टीम सहित 18 व्यक्तियों द्वारा रक्त दान किया गया। अमलतास हॉस्पिटल के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया व चेयरमेन मयंकराज सिंह भादौरिया के मार्ग दर्शन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जगत रावत, मेडिकल सुपरिटेंडेंट मनीष शर्मा ,ब्लड बैंक एच ओ डी डॉ बालकृष्ण नामधारी , ब्लड बैंक आफिसर डॉ ममता गुप्ता, ब्लड बैंक इंचार्ज विनोद तंवर,आशीष हरोडे, विवेक नामदेव,शुभम कुरेल, भावना चौहान की टीम कार्यरत है।

अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा रक्त दाताओ को प्रशस्ति पत्र दे कर आभार व्यक्त किया।
