एमजी अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटते समय बालयोद्धा का किया सम्मान…
पैरामेडिकल स्टाफ ने गिफ्ट किया टेडी बियर


देवास। एक 4 साल के बालक ने वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 को खेल खेल में ही शिकस्त दे दी। कोरोनावायरस से जंग जीतकर यह बालयोद्धा आज पूर्णतः स्वस्थ हो गया और जिला अस्पताल से छुट्टी होने के बाद अपने घर लौटा। बालक की छुट्टी होने पर अस्पताल प्रबंधन ने उसका स्वागत कर उत्साहवर्धन किया वही पैरामेडिकल स्टाफ ने उसे विदाई में टेडी बेयर गिफ्ट के रूप में दिया।

आपको बता दें इस 4 वर्षीय बालक की 5 जून को सैंपल टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना को लेकर जैसा कि कहा जा रहा है 10 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए कुछ ज्यादा ही घातक है। यह बात ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने बालक का उपचार और देखभाल सुनिश्चित की। इस बालयोद्धा को अस्पताल प्रबंधन ने जैसी गाइडलाइन समझाई बालक ने भी उसका पूर्णता पालन किया और हंसते खेलते कोरोना से जंग लड़ा और आज इस बालयोद्धा ने कोरोना को शिकस्त दी और पूर्ण स्वस्थ होकर घर लौट गया। जब इसे भर्ती करने अस्पताल लाया जा रहा था तब पैरामेडिकल स्टाफ के स्वप्निल अजनार और उनकी टीम ने बालक से वादा किया था कि जब तुम्हारी छुट्टी होगी हम तुम्हें खेलने के लिए टेडी बेयर देंगे। पैरामेडिकल स्टाफ ने अपना वादा निभाते हुए छुट्टी होने पर बालक का स्वागत कर उसे टेडी बेयर दिया और उसे घर के लिए विदा किया।

टाइम्स एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यह लिंक क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FSdr81XdeTP1XZd3EXjdtt