पुलिस लाइन में हुई चोरी की 3 वारदातों का पर्दाफाश…
पारदी गैंग की 3 महिला सदस्य गिरप्तार… चोरी का माल भी जब्त, विशेष टीम सहित कोतवाली पुलिस को मिली सफलता…
बूंदी खेड़ी डेरा जावर की है पारदी महिला गैंग…
कचरा बीनने के बहाने आ कर करती थी रेकी…
सभी वारदातों पर एसपी ने किया था 10- 10 हजार का इनाम घोषित…
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने बनाई थी विशेष टीम…

देवास। देवास के पुलिस लाइन स्थित मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली महिला पारदी गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पुलिस में गैंग की तीन महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करीब ₹60000 की चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस आरोपी महिलाओं से पूछताछ कर रही है उसे और भी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस की गिरफ्त में आई यह महिला गैंग सीहोर जिले के जावर के पास बूंदी खेड़ी डेरे की है।
आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से देवास की पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों के घर लगातार चोरी की वारदातें हो रही थी। एक के बाद एक तीन चोरी की वारदातों ने पुलिस की नींद हराम कर दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए देवास एसपी कृष्णावेणी देसावतु ने एडिशनल एसपी जगदीश डाबर, सीएसपी अनिलसिंह राठौर, DSP headquarter किरण शर्मा को विशेष टीम बनाने के लिए निर्देशित किया था। तत्काल पुलिस की विशेष टीम बनाई गई, जिसमें प्रोबेशनर डीएसपी निलेश्वरी डावर, शशांक जैन, कोतवाली टीआई महेंद्रसिंह परमार, आर आई जगदीश, पाटिल सब इंस्पेक्टर लीला सोलंकी, आरक्षक शिव सेंगर को शामिल किया गया।
इस विशेष टीम ने जब आसपास पतारसी की तो पता चला कि इन चोरियों के दौरान जो एक समानता थी वह यह कि तीनों ही जगह कचरा बीनने वाली महिलाएं देखी गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले, और मुखबिर भी लगाएं। फिर क्या था पुलिस को सफलता हाथ लगी और पुलिस ने महिला पारदी गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस ने शिल्पी उर्फ पारो पति साहिल उम्र 20 वर्ष और उसके साथ दो नाबालिग लड़कियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अभी भी फरार है।
महिला पारदी गैंग को पकड़ने की सफलता हासिल करने वाली पुलिस की एक विशेष टीम में उक्त अधिकारियों के अलावा उप निरीक्षक आरके शर्मा, अख्तर पठान, प्रधान आरक्षक खलील खान, संजय, आरक्षक मातादीन, मनोज पटेल, रवि गडोला, रवि 415 सुनील, पवन, अशोक, राजेश, जितेंद्र, शैलेन्द्र, महिला आरक्षक वंदना और मनीषा की सराहनीय भूमिका रही।
टाइम्स एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यह लिंक क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FSdr81XdeTP1XZd3EXjdtt