देवास के पांच संदिग्ध मरीज भी हुए स्वस्थ, अस्पताल से मिली छुट्टी

देवास। कोरोना से जंग जारी है। अमलतास हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। देवास के साथ साथ उज्जैन के कोरोना मरीज भी देवास के अमलतास अस्पताल में इलाज ले रहे हैं। इस समय अमलतास अस्पताल में 55 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं इनमें 43 देवास के और 12 पॉजिटिव मरीज उज्जैन के शामिल हैं। कुल 55 पॉजिटिव मरीजों में से शनिवार को 11 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर को लौट आए है। स्वस्थ हुए 11 मरीजों में से 7 मरीज देवास के हैं।
इसके अलावा 12 संदिग्ध मरीजों का भी अमलतास अस्पताल में उपचार चल रहा था इनमें 9 मरीज देवास के और 3 उज्जैन के शामिल हैं। संदिग्ध मरीजों में भी देवास के 5 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए और उन्हें भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
अमलतास अस्पताल के प्रबंधक विजय जाट के मुताबिक अस्पताल में भर्ती 55 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 11 के स्वस्थ होकर घर लौटने के बाद वर्तमान में 44 कोरोना पॉजिटिव मरीज अभी अस्पताल में भर्ती होकर उपचार ले रहे हैं। इनमें 36 पॉजिटिव मरीज देवास के हैं और 8 उज्जैन के शामिल हैं।
वही अमलतास अस्पताल में सात संदिग्ध मरीज उपचाररत हैं। इनमें चार देवास के और तीन उज्जैन के शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती सभी कोरोना पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों की उचित चिकित्सा व देखभाल के लिए कोराना वार्ड प्रभारी डॉ अश्विन सोनगरा , डॉ राकेश रोमडे के नेतृत्व में चिकित्सको की टीम के साथ ही नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मनीष शर्मा की टीम भी सेवारत है।
टाइम्स एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यह लिंक क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/B7MNVPqBhog9D4hmNaNcPP