आज मिले 6 पॉजिटिव में से बीएनपी के चार कार्तिक नगर का एक और सोनकच्छ का एक
आज कुल रिपोर्ट आई 94, इनमें 86 निगेटिव…
192 सैंपल रिपोर्ट आना शेष…

देवास। कोरोना वायरस के संक्रमण अब बढ़ता ही जा रहा है। देवास में आज फिर 6 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। अब बीएनपी बी कोरोना की चपेट में आ गया है। बीएनपी नए हॉटस्पॉट के रूप में सामने आया है। आज आए 6 पॉजिटिव मरीजों में से 4 बीएनपी के हैं। वही एक कार्तिक नगर का और एक सोनकच्छ का है। अस्पताल में भर्ती मरीजों की रिपीट सैंपल रिपोर्ट में 2 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य परीक्षण में पूर्ण स्वस्थ पाए जाने पर इन दो मरीजों की छुट्टी हो सकती है।
इस तरह आज कोरोनावायरस संक्रमण के 6 पॉजिटिव मरीज आने के बाद देवास जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 159 पर पहुंच गई है इनमें से 10 की मौत हो चुकी है जबकि 96 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 53 एक्टिव मरीज अभी उपचाररत हैं।
आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में न्यू पॉजिटिव प्रकरण की जानकारी:-
01-पता- कार्तिक नगर, देवास-M-55 वर्ष
02-पता-सोनकच्छ, जिला देवास-M-50 वर्ष
03-पता- बी.एन. पी, जिला देवास-M-50 वर्ष
04-पता- बी.एन. पी, जिला देवास-M-56 वर्ष
05-पता- बी.एन. पी, जिला देवास-M-30 वर्ष
06-पता- बी.एन. पी, जिला देवास-M-26 वर्ष
आज की स्थिति
देवास में अबतक कुल पॉजिटिव मरीज -159
अब तक देवास में हुई मौत -10
अब तक स्वस्थ हुए मरीज – 96
वर्तमान में एक्टिव मरीज- 53

टाइम्स एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/B7MNVPqBhog9D4hmNaNcPP