प्रशासन द्वारा लगातार 3 दिनों से जारी चालानी कार्रवाई

सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। लॉकडाउन से अभी तक प्रशासन ने सभी व्यपारियों को समझाईश देता आ रहा है। जिसमें समय सीमा के अंतर्गत दुकानें खोलने व बन्द करने के लिए निश्चित समय निर्धारित किया गया। लेंकिन कई व्यापारियो द्वारा लगातार नियमों का उलंघन करते हुए प्रशासन का सहयोग नहीं किया जा रहा है।
नियम के अनुसार लॉक डाउन 1 और 2 में घर पहुँच सेवा करने के लिए अनुमति दी गई थी लेकिन व्यापारियों ने ऐसा ना करते हुए दुकानों से ही विक्रय प्रक्रिया जारी रखी। आमजन को असुविधा ना पहुँचे इस दृष्टि से प्रशासन ने किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की।
अब इधर सोनकच्छ तहसील में कोरोना का पहला मामला आते ही प्रशासन की पिछले 3 दिनों से नियमों का उलंघन कर रहे व्यापारियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। बीते 3 दिनों से लगातार जारी इस कार्यवाही में पहले दिन 7 से अधिक दुकानों में भीड़ अधिक होने के कारण 13 हजार की चालानी कार्यवाही। दूसरे दिन दो दुकानों को सील किया गया।
तीसरे दिन शुक्रवार को एसडीएम अंकिता जैन के निर्देशानुसार, तहसीलदार जीएस पटेल के मार्गदर्शन में नगर परिषद द्वारा निर्धारित समय शाम 7 बजे के बाद दुकानों का संचालन कर रहे व्यापारी सर्वोत्तम ट्रेडर्स, अन्नपूर्णा ट्रेडर्स, अमर जनरल स्टोर, आर के ट्रेडर्स पर एक-एक हजार की चालानी कारवाही की है। कार्यवाही के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी के एन एस चौहान, जितेंद्र सिंह राणा, मानसिंह मनोरिया, निरंजन चौधरी, सत्यम शुक्ला, आशीष साहनी, गोपाल नामदेव शामिल थे।