भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकेंडरी के कुछ संकाय के कुछ विषयों की परीक्षा हो चुकी है। कुछ संकाय के कुछ विषय के पेपर होना बाकी है। जिन्हें लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसके तहत शेष बचे हुए विषयों की परीक्षा 9 जून से प्रारंभ होगी और 16 जून तक चलेगी। परीक्षार्थी को र्थमल स्कैनिंग होने के कारण परीक्षा केन्द्र पर 1 घंटे पूर्व उपस्थित होना पड़ेगा।

