उज्जैन रेंज डीआईजी मनीष कपूरिया देवास पहुंचे…
खासकर महिला पुलिस कर्मियों का बढ़ाया हौसला और रुचि के भोजन व नाश्ते के बारे में पूछा…
पुलिसकर्मियों से समस्याएं पूछी और कहां चाय नाश्ते भोजन में कुछ परिवर्तन चाहते हैं तो बताइए….
पुलिसकर्मियों को साबुन सर्फ हैंड वॉश और टॉवेल का किट तथा चमनप्राश का डिब्बा भेंट किया…
एसपी एसपी और सीएसपी ने पुलिसकर्मियों की चेक पॉइंट पर ड्यूटी की जानकारी से डीआईजी को अवगत कराया…
देवास के चेकप्वाइंट और कंटेनमेंट क्षेत्र का दौरा करने के बाद तो खुद के लिए रवाना हुए डीआईजी कपूरिया…



देवास। उज्जैन रेंज डीआईजी मनीष कपूरिया आज देवास पहुंचे और यहां पुलिस चेकप्वाइंट का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाया और उनसे समस्याएं पूछी। खासकर महिला पुलिस कर्मियों की मेहनत और जज्बे की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। यहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को साबुन सर्फ हैंड वॉश नैपकिन और चवनप्राश का डिब्बा भेंट किया।
भोपाल चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों से चर्चा करते हुए डीआईजी कपूरिया ने कहा कि ड्यूटी करते करते रुचि का भोजन कुछ करना हो तो बताइए। पुलिसकर्मियों के पास मास्क हैंड ग्लोब और सैनिटाइजर की उपलब्धता की जानकारी मौजूद अधिकारियों से ली और पुलिस कर्मचारियों से भी पूछा। पुलिसकर्मियों के हाथ धोने की व्यवस्था देखकर उन्होंने कहा कि इस तरह बाल्टी में पानी रखने की बजाए नल लगी टंकी और हैंड वास की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद वे नाहर दरवाजा क्षेत्र के कंटेनमेंट एरिया को देखने दी पहुंचे। उसके बाद डीआईजी कपूरिया टोंक खुर्द और सोनकच्छ के लिए रवाना हुए।

