नगरनिगम सूत्र सेवा बसों का लोकार्पण
नागरिकों को सस्ती-सुलभ आवागमन सुविधा मिलेगी
देवास। प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने अमृत योजना के तहत सूत्र-सेवा बस की 26 नई बसो का लोकार्पण कर हरी झंडी दिखाई। लोकार्पण अवसर पर मंत्री श्री वर्मा ने सूत्र-सेवा बस में बैठकर यात्रा भी की।
अब सूत्र सेवा बसों में डेली अप डाउन करने वालों के लिए मेंबरशिप पास भी बनाए जाएंगे। पास की वैधता मोबाइल रिचार्ज की तरह 3 माह के लिए होगी। पास की रिचार्ज कीमत रु से 1800रु रखी गई है।
सूत्र सेवा बसों में बस स्टैंड पर यात्री के बैठने के लिए पूरी सुविधा उपलब्ध रहेगी। 25 बसे पहले से ही चल रही है और इन 26 नई बसों के साथ अब 51 बसे देवास शहर से विभिन्न स्थानों व शहरी क्षेत्र में चलेगी। सूत्र-सेवा बस के द्वारा यात्रियों की सुविधाएं उपलब्ध करायी जावेगी व वाजिब किराए पर यात्रा करायी जायेगी।
लोकार्पण अवसर पर प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि जब से प्रदेश सरकार की कमान मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने संभाली है, तब से प्रदेश के विकास के लिए नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ दूरदर्शी राजनीतिज्ञ है। उनके नेतृत्व में प्रदेश तरक्की कर रहा है। हर तरह के माफियाओं पर प्रदेश सरकार कार्यवाही कर रही है। गांव में गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्तर्गत किसानों के 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ किया जा रहा है।
इस अवसर पर सचिव जनसंपर्क विभाग एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन पी. नरहरि, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, एसपी श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु, आयुक्त नगर निगम संजना जैन, मंत्री प्रतिनिधि मनोज राजानी सहित जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
इन रूटों पर चलेगी बस
अमृत योजना के अंतर्गत चलाई जा रही सूत्र-सेवा बस देवास से इंदौर, देवास से बागली, न्यू भोपाल बाईपास चौराहे से क्षिप्रा, देवास से सुजालपुर, देवास से सोनकच्छ, देवास से खंडवा, भोपाल चौराहा से टाटा चौराहा, देवास से उज्जैन, देवास से हरदा, देवास से विजयागंज मंडी, मक्सी बाईपास चौराहे से उज्जैन बायपास चौराहा, देवास से तराना, देवास से सारंगपुर, एम.जी. बस स्टैण्ड से मेंढकी तिराहा मुखर्जी नगर संचालित होगी।



