

– सूत्र सेवा बस लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक और सांसद को नहीं बुलाई जाने से थे नाराज
– विधायक और सांसद को नहीं भेजा बुलावा
= सूत्र सेवा बसों के लोकार्पण कार्यक्रम का मामला
देवास। नगर निगम में सूत्र सेवा बसों के लोकार्पण में स्थानीय विधायक और सांसद को नहीं बुलाए जाने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद निगमायुक्त संजना जैन का पुतला भी फूंका।
दरअसल आज नगर निगम में सूत्र सेवा सिटी बस का लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक गायत्री राजे पवार और सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी को नहीं बुलाया गया। इसी बात से नाराज देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार और अन्य नेताओं के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। यहां कलेक्टर को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज करवाया गया।
इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट परिसर में ही निगमायुक्त संजना जैन का पुतला फूंका। विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा कि सरकारी अधिकारी कार्यक्रमों में सांसद, विधायक की उपेक्षा कर रहे हैं। सूत्र सेवा बस से केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत आई है और इनके लोकार्पण में सांसद को नहीं बुलाया जाना निगमायुक्त की मानसिकता को दर्शाता है।
