सोनकच्छ और देवास में पारदी गैंग ने की थी वारदात
देवास। पुलिस ने सोनकच्छ और देवास में चोरी की वारदात करने वाले पारदी गैंग का खुलासा किया है। गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 5 लाख का माल बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार सोनकच्छ निवासी निरंजन सिंह सेंगर के घर से 23 अप्रैल की रात अज्ञात चोर 17 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण और नकदी चुरा ले गए थे। इसके बाद इसी महीने की 1 तारीख को रमाकांत चौधरी निवासी मिश्रीलाल नगर और शेखर विश्वकर्मा निवासी जय बजरंग नगर के घर भी इसी तरह की वारदात हुई थी, जहां से लाखों रुपए का माल चोर ले गए थे। मामले में एसपी चंद्रशेखर सोलंकी के निर्देशन में एएसपी जगदीश डाबर के नेतृत्व में डीएसपी मुख्यालय किरण कुमार शर्मा, डीएसपी अनिल सिंह राठौर, टीआई योगेंद्र सिंह सिसोदिया, बरोठा टीआई ओपी अहीर, सोनकच्छ टीआई नितिन अमलावद की टीम का गठन किया गया। टीम ने संदेह के आधार पर जनोई उर्फ जादू पारदी निवासी नौसराबाद को पकड़ा। पूछताछ में उसने साथी गट्टू, लुटेरा उर्फ टिग्गु, पापा उर्फ बादल, बिलक्या, चापुलिया और मंगल पारदी द्वारा वारदात करना कबूल किया। मामले में 5 लाख का माल जप्त हुआ है और आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।