इलेक्ट्रॉनिक तीर से किया रावण के पुतले का वध….
कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। नगर परिषद् द्वारा यात्रा मैदान मे रावण दहन कार्यक्रम आयोजित काया गया। जिसमे इलेक्ट्रॉनिक रूप से तीर द्वारा रावण की गर्दन बार बार कट कर जुड़ना तथा तीर से रावण के पुतले का वध आकर्षण का केन्द्र रहा।

साथ ही आतिशबाजी व धार्मिक भजनो की प्रस्तुति का आनंद नागरिको ने लिया। विधी विधान से पूजा के बाद रावण का दहन हुआ। देर रात तक नगर मे विजया दशमी की शुभकामना देने का दौर चलता रहा ।
कार्यक्रम मे विधायक आशीष शर्मा, पूर्व विधायक कैलाश कुंडल, नगर परिषद् के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिको के साथ ही हजारो की सख्या मे महिला , पुरूष व बच्चे उपस्थित थे।