नेमावर की जाट धर्मशाला में हुआ आयोजन…
अनिल उपाध्याय
खातेगांव। मंगलवार को नेमावर के नर्मदा तट स्थित जाट धर्मशाला में जिले के कोने कोने से गुरुजन पधारें जहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ देने वाले विद्यालय के शिक्षक एवं प्राचार्य को सम्मानित किया गया !तत्पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन भी रखा गया जिसमें सभी ने एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया!
देवास जिले मे हाई स्कूल व हाई सेकेंडरी विद्यालयों का अंतर विकास खंड स्तरीय निरीक्षण उपरांत जाट धर्मशाला नेमावर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई! जिसमें जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी जिले के सहायक संचालक श्री द्विवेदी , ए डी पी सी श्री दुबे जिला योजना अधिकारी श्री विजय गौतम द्वारा संकुलो की कमियों के बारे में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी दिक्कत हो उससे अवगत कराने की बात कही, जैसे अतिथि शिक्षक की व्यवस्था, बेसलाइन टेस्ट, नीड प्लानिंग टेस्ट ,साइकिल वितरण ,पाठक पुस्तक वितरण ,सीएम सीएम हेल्पलाइन ऐसे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही 90 से 100% तक परिणाम लाने वाले शिक्षकों व प्राचार्यो का सम्मान किया गया सेवानिवृत्ति लेने वाले श्री गौतम श्री दिनेश पंचोली प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक लोहारदा का सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया !इस आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था का खातेगांव ब्लॉक की ओर से श्री मनीष यादव प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक खातेगांव की ओर से भोजन व्यवस्था का आयोजन भी किया गया! कार्यक्रम के अंत में ज्ञान पुंज दल योजना अधिकारी एडीपीसी सहायक संचालक समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा शिछको का आभार व्यक्त राजेन्द हथेल शिछक व्दारा किया गया! जानकारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री किशनलाल उइके ने दी!
