कमल गर्ग \’राही\’

कन्नौद। कमलनाथ सरकार की वादाखिलाफी के विरोध मे कन्नौद, खातेगाव, सतवास, काटाफोड, लोहरदा के साथ ही आसपास के केंद्रो की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओ ने बडी सख्या मे एकत्रित होकर अम्बेडकर भवन से नगर मे रैली निकाली।
रैली नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए SDM कार्यालय पहुंची, जहाँ नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन मे कमलनाथ सरकार के वचन पत्र के मुताबिक उन्हे अभी तक नियमित नही करने के साथ ही 13 सूत्रीय मांगों को लेकर न ज्ञापन सौंपा।