एक्टिवा की डिक्की में रखे थे एक लाख 33 हजार रुपए…
एक्टिवा की डिक्की से रुपए उड़ाने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद…
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश…
देवास। शहर के संस्कार हॉस्पिटल के सामने खड़ी एक एक्टिवा की डिक्की में रखें करीब एक लाख 33 हजार रुपए बदमाशों ने बड़ी सफाई से उड़ा दिए। रुपए उड़ाने की वारदात में दो बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम दिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। यह बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गए। रुपए निकाल कर ले जाते बदमाश सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट नजर आ रहे हैं जिनकी कोतवाली पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

आपको बता दें उज्जैन रोड स्थित 1 टायर की दुकान का कर्मचारी बैंक में पैसे जमा कराने निकला। उक्त कर्मचारी ने अपने मालिक की मिश्रीलाल नगर स्थित वंडर सीमेंट की दुकान से 80 हजार रुपए का चेक लिया और उसे बैंक ऑफ इंडिया से कॅश कराया और उन्हीं की दूसरी दुकान वीडियो विजन इलेक्ट्रॉनिक से 73 हजार रुपए लेकर बैंक में जमा कराने निकला। 20 हजार रुपये उसने ICICI बैंक में जमा किये। उसके बाद संस्कार हॉस्पिटल के सामने चाय की दुकान पर वह एक्टिवा खड़ी कर चाय पीने चला गया। तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने एक्टिवा की डिक्की में रखी उक्त पैसे पर हाथ साफ कर दिया।
(सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी)
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक्टिवा से रुपए निकालते आरोपी कैमरे में स्पष्ट नजर आए। अब सीसीटीवी फुटेज और हुलिया के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
आपको बता दें वाहनों से रुपए भरे बैग चुराने की यह 24 घंटे में दूसरी वारदात है। कल शाम को शहर के एबी रोड स्थित आनंद ज्वेलर्स के सामने खड़ी एक कार से बदमाशों ने ₹200000 से भरा बैग चुरा लिया था। अभी पुलिस उस मामले की जांच ही कर रही थी किया दूसरी वारदात हो गई। इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नजर आ रहे हैं इससे पुलिस को उम्मीद है कि उक्त आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।