कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद । कन्नौद न्यायालय में करीब 3 वर्ष तक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर पदस्थ रहे न्यायाधीश सुनील अहिरवार का स्थानांतरण गत दिवस ग्वालियर हो गया था। उन्होंने वहां ज्वाइन भी कर लिया है। उनके स्थान पर आज सोमवार को ग्वालियर से स्थानांतरित होकर आये कन्नौद न्यायालय में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर न्यायाधीश विवेक बुखारिया ने पदभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर अभिभाषक संघ के सभी सदस्यों ने उन्हें स्वागत बधाई दी।
