नकली नोट बनाकर चलाने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा

चार आरोपी गिरफ्तार…

करीब एक लाख 83 के नकली नोट जप्त

नकली नोटों के जखीरे के साथ नोट बनाने के उपकरण जब्त…

इंदौर के पत्थर मुंडला में चल रहा था नकली नोट बनाने का कारोबार…

आरोपियों में एक मेरठ का और एक भिंड का आरोपी भी शामिल…

देवास में नकली नोट खपाने के चक्कर में चढ़े पुलिस के हत्थे…

पकड़े गए नकली नोटों में ज्यादातर 50- 50 के नोट, 100 और 200 के नोट भी बना रहे थे आरोपी…

देवास पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस टीम को इनाम की घोषणा…

SP चंद्रशेखर सोलंकी ने पत्रकार वार्ता मैं किया मामले का खुलासा…

देवास। नकली नोट बनाकर बाजार में खपाने वाले एक गिरोह को पकड़ने में देवास पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने नकली नोट प्रिंट करने वाले मुख्य सरगना सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब एक लाख 83 हजार के नकली नोट और नोट प्रिंट करने के उपकरण प्रिंटर, लैमिनेशन मशीन, बटर पेपर सहित सारा जखीरा जप्त किया है। जप्त किए गए नकली नोटों में ज्यादातर नोट 50 के हैं। इसके साथ ही 100 और 200 के नोट भी जप्त किए गए हैं । गिरोह का सरगना मेरठ का रहने वाला है और इंदौर के पत्थर मुंडला में रह रहा था, जहां वह नकली नोट बनाने का कारोबार करता था। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने देवास एसपी ऑफिस में आयोजित पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा किया है। इस गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस टीम को उचित इनाम की घोषणा पुलिस अधीक्षक ने की है।

Rai Singh Sendhav

कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की देवास में 50- 50 के नकली नोट चलाए जा रहे हैं। यह नकली नोटों के सौदागर उज्जैन रोड ब्रिज के पास स्थित गार्डन में चलाने के लिए नकली नोट लेकर आने वाले हैं। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर पुलिस थाना एवं क्राइम ब्रांच की पहले से मुस्तैद टीम ने वहां से तीन आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों में नौशाद पिता शरीफ अंसारी उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम सरदाना जिला मेरठ हाल मुकाम पत्थर मुंडला इंदौर और रवि पिता जगदीश प्रसाद जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी राजीव नगर इटावा देवास एवं कृष्ण नारायण पिता जगदीश गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम देवली जिला भिंड को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो तीनों आरोपियों के कब्जे से करीब तेरह हजार के नकली नोट जब्त तक किए गए।

पूछताछ में आरोपी नौशाद ने बताया कि वह मेरठ का रहने वाला है 2 वर्ष पूर्व इंदौर में आकर पिंजारे का काम करने लगा। इसी दौरान उसकी दोस्ती मोहल्ले के कृष्ण नारायण से हुई, जिसे उसने अपने साथ जोड़ लिया। फिर घर पर ही बटर पेपर लाकर कलर प्रिंटर और लैपटॉप की मदद से चार-चार नोट का मास्टर प्रिंट बनाकर नकली नोट प्रिंट करने लगा। 50 के छोटे नोट बाजार में आसानी से खपने लगे तो वह तेजी से इस कार्य को अंजाम देने लगा। एक अन्य आरोपी उमंग व्यास और आशु को भी उसने अपने साथ जोड़ा। आरोपी उमंग ने नौशाद से लिए करीब 40 45 हजार के नाली नोटों को बड़ोदरा गुजरात के एक मेडिकल स्टोर के माध्यम से बाजार में चलाएं। अब आरोपियों ने 100 और 200 के नोट भी छापने शुरू कर दिए थे।
आरोपी नौशाद की निशानदेही पर पुलिस ने उसके निवास पत्थर मुंडला में दबिश दी जहां से भारी तादाद में नकली प्रिंट किए हुए नोट कागज प्रिंटर लैपटॉप सहित नोट बनाने में उपयोग आने वाली तमाम सामग्री जब्त की है। इसी दौरान आरोपी उमंग भी देवास पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

नकली नोट बनाने बेचने और खपाने वाले इस गिरोह का भंडाफोड़ करने में पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी एवं एडिशनल एसपी जगदीश डाबर के निर्देशन सीएसपी अनिलसिंह राठौर के मार्गदर्शन मैं थाना प्रभारी महेंद्र परमार उप निरीक्षक अनिल चाकरे, एएसआई शकील खान प्रधान आरक्षक नीलेश राणा मनोज पटेल आरक्षक राजेश गुप्ता, रवि परिहार, सुनील, देवेंद्र सोलंकी, शैलेंद्र राणा, राहुल शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
देवास से दिलीप मिश्रा की रिपोर्ट।

बाइट- चंद्रशेखर सोलंकी
पुलिस अधीक्षक देवास

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks