आरोपी निकला दर्जनभर अपराधों का निगरानीशुदा बदमाश
एसपी ने की पुलिस टीम के लिए नगद इनाम की घोषणा
मामला सोनकच्छ थाना क्षेत्र का
देवास। सोनकच्छ कस्बे में बायपास पर काल रात एक राहगीर से लूट की बारदात हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ततपरता से कार्रवाई करते हुए पतारसी की। CCTV फुटेज खंगाले गए। फरियादी द्वारा बताये गए हुलिए के आधार पर तलाश शुरू हुई। cctv फुटेज में दिखे एक निगरानीशुदा बदमाश को पुलिस ने उठाकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। उक्त निगरानीशुदा बदमाश ही निकला लूट का आरोपी। जिसे गिरफ्तार कर लूट का मश्रुका बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि घटना कल रात 9:30 बजे की है। जब फरियादी मयूर पिता लक्ष्मीकांत जोशी निवासी पन्ना इंदौर से भोपाल जाते वक्त सोनकच्छ बायपास से गुजर रहा था। तभी मोटरसाइकिल पर आए एक बदमाश ने उसे रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश ने फरियादी का पर छुड़ा लिया जिसमें 2300 रुपए नगद दो पहचान पत्र और कुछ कागज थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फरियादी द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर आसपास उस हुलिए के व्यक्ति को तलाशना शुरू किया।
इधर एसडीओपी कुलवंत सिंह के मार्गदर्शन में टीआई पंकज द्विवेदी और उनकी टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसने एक निगरानीशुदा बदमाश कि घटना स्थल के नजदीक उपस्थिति पाई गई। हुलिया और उसकी उपस्थिति के चलते पुलिस ने दर्जनभर अपराध के निगरानीशुदा बदमाश टीपू उर्फ सलमान पिता शहजाद खां निवासी हाथीथान सोनकच्छ को राउंडअप कर पूछताछ की गई। पुलिस की सख्ती के सामने आरोपी टूट गया और उसने पूरा गुनाह कबूल करते हुए लूट का सामान पर्स, परिचय पत्र और नगदी बरामद करवा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। SP श्री सोलंकी ने उक्त पुलिस टीम को बधाई देते हुए नगद इनाम की घोषणा की है।