सियाघाट, बोरदा व नेमावर में एसएसटी पाइंट को चेक कर आवश्यक व्यवस्थाएं कराए जाने के निर्देश
स्ट्रांग रूम खातेगांव में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश
थाना कन्नौद, खातेगांव, नेमावर व हरणगांव का निरीक्षण
अनिल उपाध्याय
खातेगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर सोलंकी ने मंगलवार को लोकसभा निर्वाचन-2019 को दृष्टिगत रखते हुए नेमावर, खातेगांव व कन्नौद क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने खातेगांव में स्ट्रांग रूम के अलावा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों व एसएसटी पाइंट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अतिरिकत् पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चौरसिया, एसडीएम खातेगांव श्री कांशीराम बड़ोले, एसडीओपी श्री निर्भय सिंह अलावा, तहसीलदार निधि चोकसे,संजय शर्मा, नायव तहसीलदार मेघा तिवारी ,आर्पित जैन व अन्य अधिकारी मौजूद थे!
कलेक्टर डॉ. पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री सोलंकी ने थाना कन्नौद, खातेगांव, नेमावर व हरणगांव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा निर्वाचन-2019 को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा संबंधी प्रबंधों पर चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों को कार्यपालिक दंडाधिकारियों के साथ अपने-अपने क्षेत्र का संयुक्त भ्रमण करने तथा शांतिपूर्ण व निर्विघ्न मतदान सुनिश्चित कराने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान निर्वाचन संबंधी प्रावधानों व प्रक्रियों के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने वलनरेवल बच्छखाल मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा स्थानीय मतदाताओं से चर्चा की। मतदाताओं ने बताया कि क्षेत्र में भय का माहौल नहीं है और मतदाता निर्भीक होकर मतदान करते हैं। इसके अलावा कृषि उपज मंडी खातेगांव व छात्रावास खातेगांव में मतदान क्रमांक 172 व 173 का भी निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान आवश्यक बुनियादी सुविधाएं छाया, पेयजल, शौचालय, विद्युत कनेक्शन, दो दरवाजे की व्यवस्था, रैम्प पहुंच मार्ग आदि का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों का निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए ताकि मतदाताओं को मतदान के दौरान कोई परेशानी न हो।
कलेक्टर डॉ. पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक श्री सोलंकी ने भ्रमण के दौरान कन्नौद के सियाघाट, खातेगांव के बोरदा तथा नेमावर थाना क्षेत्र के नेमावर में स्थापित होने वाले एसएसटी पाइंट को भी चेक किया तथा एसएसटी टीम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। खातेगांव के मॉडल स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया तथा स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। विदित है कि खातेगांव विधानसभा क्षेत्र की मतदान सामग्री का वितरण मॉडल स्कूल खातेगांव में बनाए गए अस्थाई स्ट्रांग रूम से किया जाना प्रस्तावित है।वहीं खातेगांव कृषि उपज मंडी परिसर में बने मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। जहां मौजूद महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी राम प्रवेश तिवारी मंडी सचिव राकेश दुबे महिला बाल विभाग की पर्यवेक्षक अमिता जाट ,जाग्रति वर्मा, प्राची अलावे, करिश्मा अवासे राजकुमारी जैन, ललीता जाट स्न्नेहा शुक्ला सहित वहा मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से भी चर्चा की! इस दोराण वहा मोजूद शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव ने जिलाधीश महोदय को मतदान केंद्र पर होने वाली समस्या से अवगत कराया। यादव ने जिलाधीश महोदय से कहा कि मतदान केंद्र में मतदाताओं को अनावश्यक परेशान होती है! इधर के मतदाता उधर मतदान करने जाते हैं! और अजनास रोड के मतदाता कन्नौद रोड मंडी प्रांगण में पहुंचते हैं जबकि अजनास रोड पर भी मतदान केंद्र हैं ।
