विधायक ने सपत्नीक किए भगवान के दर्शन
बागली, (सोमेश उपाध्याय)। जटाशंकर तीर्थ बागली क्षेत्र की पहचान है।सन्त केशवदास जी फलाहारी बाबा की इस पावन तपोभूमि से पूरे क्षेत्र की आस्था जुड़ी है।तीर्थ को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने का पूरा प्रयास करूंगा।यह बात क्षेत्रित विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे ने जटाशंकर तीर्थ पर चल रहे शिवशक्तिमहायज्ञ, मैले व प्रवचन के दौरान कहे।श्री कन्नौजे ने सपत्नीक दर्शन कर फलाहारी बाबा की गादी पर भी माथा टेका।विधायक कन्नौजे ने महन्त बद्रीदास जी महाराज का शाल श्रीफल व पुष्पहार से अभिनन्दन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

महन्त बद्रीदास जी महाराज ने कहा कि जनप्रतिनिधि का दायित्व बनता है, कि वह जनसेवा के साथ बिना भेद मानवसेवा को प्राथमिकता के आधार पर करें, तभी उसे अपार जन शक्ति के साथ आत्मिय बल की प्राप्त होगी। इस दौरान हैदराबाद से पधारे खाकी अखाड़े के महन्त जयदेव दास जी खाकी,अहमदाबाद से महन्त अर्जुनदास जी खाकी,महन्त गोविन्द दासजी खाकी के साथ ही जटाशंकर सेवा समिति के देवेंद्र उपाध्याय,नन्दकिशोर भाटी,नारायण पाटीदार,इरेश उपाध्याय,शिव उपाध्याय,इन्द्रनारायण पंचोली,बिल्लू सरदार,महेश राठौर,शिव शर्मा समेत नप उपाध्यक्ष लक्ष्मी हरजीत सिंह ग्रेवाल,मुकेश गुप्ता,मोतीलाल पटेल,ईशान उपाध्याय आदि मौजूद थे।