कन्नौद (कमल गर्ग \’राही\’)। कन्नौद के नगर पंचायत चौराहे पर एक ट्रक बिजली के खंभे पर जा घुसा। जिससे बिजली का खंबा टूट कर गिर पड़ा। उसके बाद कन्नौद में विद्युत सप्लाई बंद हो गई और अंधेरा छा गया। घटना शाम 5:00 बजे की बताई गई है।
बिजली कंपनी के अधिकारी श्री घानेकर ने बताया की ट्रक की टक्कर से खंबा टूट गया। जिस कारण नगर का विद्युत प्रदाय बन्द करना पडा, बिजली गुल रहने के कारण नगर पंचायत द्वारा जल वितरण भी नही हो पाया।
इधर परीक्षाओं का समय नजदीक होने से विद्यार्थियों को पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।
