कांटाफोड़, (पुरषोतम चौबे ) नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर में ऋणमुक्तेश्वर महादेव के नाम से मेला लगा है। जिसमें छोटे बड़े झूले.. जिन पर की गई लाईट व्यवस्था आकर्षण का केंद्र बने हैं। नगरवासी व आसपास ग्रामीण क्षेत्र से लोग परिवार सहित पहुंचकर मेले का लुत्फ ले रहे हैं। दुकानों पर महिलाओं व बच्चों की भीड़ लगी रहती है। बच्चे मिक्की हॉउस, नाव झूले का आनंद ले रहे हैं।

मेले में असामाजिक तत्व भी सक्रिय –
मेले में में रात्रि के समय भीड़ अधिक होने से कुछ असामाजिक तत्व भी शराब पीकर उत्पात मचाते रहते हैं। प्रशासन की तरफ से माकूल व्यवस्था नहीं होने से मेले में बाहर से आये व्यापारी व मेले में आने वाले लोग विशेषकर महिलाऐं व युवतियों में भय बना रहता है।