बागली, (सोमेश उपाध्याय)। आगामी लोकसभा चुनाव में लगने वाले मतदान कर्मियों का 6 दिवसीय प्रशिक्षण बागली के उत्कृस्ट विद्यालय में 20 फरवरी से प्रारम्भ हो गया है । कलेक्टर डॉक्टर श्रीकान्त पाण्डेय के आदेशानुसार यह प्रशिक्षण आगामी 25 फरवरी तक चलेगा । ट्रेनिंग प्रभारी डॉक्टर उमा माहेश्वरी व् रामकिशन खराडिया ने बताया की इस ट्रेंनिग सेंटर पर 1042 मतदान कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है । 6 कक्षो में ट्रेनिंग दी जारही है । मास्टर ट्रेनर रामकिशन खराडिया दिनेश चन्द्र पंचोली वारिस अली राकेश तिवारी डॉक्टर वन्दना निगम डाक्टर मनोज सवैया उमेश शर्मा नारायण सिंह भंडोले लोकेन्द्र सिंह परिहार दिनेश धानवे प्रशिक्षण दे रहे है । प्रशिक्षण में कण्ट्रोल यूनिट मशीन वीवि पेढ मशीन सहित मतपत्र लेखा पीटा सीन की डायरी मतदान अधिकारी क्रमांक एक दो व् तीन में दायित्व सहित सामग्री लेना व् देना आदि की विस्तार से जानकारी दी जारही है ।

फोटो । प्रशिक्षण देते मास्टर ट्रेनर