पत्रकारों के समर्थन में आए थे विभिन्न संगठन
शिष्ठ मण्डल ने की थी कलेक्टर-एसपी से मुलाकात
बागली, (सोमेश उपाध्याय)। गत दिनों पत्रकार सुनील जयसवाल पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी कुख्यात बदमाश संतोष भामी को पुलिस द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्त में लिया गया। आरोपी सन्तोष शुक्रवार रात से ही फरार था।पत्रकार जायसवाल पर हुए हमले के बाद ही पत्रकार संगठनों में आक्रोश था।जिसे लेकर यूनाइटेड प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दीपक वर्मा ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक वीके सिंह,पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान एव.जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी से भी मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की गई थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी अनुराग शर्मा भी पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए थे।थाना प्रभारी जयराम चौहान ने टीम गठित कर आरोपी को हिरासत में लिया।आरोपी सन्तोष पिता मांगीलाल भामी के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट,110 जा.फो. दर्ज करने के साथ ही जिला बदर भी किया जाएगा।वही मंगलवार को डॉ दीपक वर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों के शिष्ठ मण्डल ने कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय एव.एसपी अनुराग शर्मा से भी मुलाकात की!अध्यक्ष डॉ रामचन्द्र राठौर ने आरोपी के विरुद्ध धारा 252 बढ़ाने व अपराध मुक्त बागली की दिशा में कार्य कर आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात की।कलेक्टर पांडेय से मुलाकात के दौरान प्रेस क्लब के षिष्ठ मण्डल ने पीड़ित पत्रकारो के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराने की माँग रखी!इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दीपक वर्मा,डॉ मुकेश पाँचाल,अरविंद चौकसे,शाहिद खान,डॉ रामचन्द्र राठौर, सुनील जायसवाल, अनसुइया जायसवाल,जितेंद्र राजपुरोहित, राम माल्या,मुकेश गोस्वामी,सोमेश उपाध्याय, सन्दीप जायसवाल, धर्मेंद्र राँगवे, मोनू कुशवाह,अजय उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में जिले के पत्रकार मौजूद थे!

विभिन्न संगठनों का समर्थन-
पत्रकार जायसवाल पर हुए हमले की निंदा करते हुए व्यापारी संघ,अभिभाषक संघ,बाबा रामदेव ग्रुप,अभिव्यक्ति मंच समेत हाटपिपलिया, सोनकच्छ, पुंजापुरा, उदयनगर,पिपरी,चापड़ा,खातेगाव, कन्नौद,देवास आदि स्थानों के पत्रकारों ने पत्रकार संघ का समर्थन किया है!
पत्रकार लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ है।इन पर हमले सर्वदा निंदनीय है।पत्रकारों के साथ खड़ा हूँ!
-पहाड़ सिंह कन्नौजे
विधायक, बागली
आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। पत्रकारिता सामाजिक जागरूकता का सशक्त माध्यम है।भविष्य में पत्रकारों पर इस प्रकार के हमले ना हो यह सुनिश्चित किया जाएगा!
-अनुराग शर्मा
एसपी,देवास