महात्मा गांधी जिला अस्पताल के 74 कर्मियों को जारी हुए शोकाज नोटिस
डॉक्टर नर्स सहित स्टॉप कर्मचारी शामिल..
74 कर्मचारी अनुपस्थित होना बड़ी लापरवाही…
जवाब के लिए 3 दिन का दिया गया समय
पिछले दिनों कलेक्टर, ADM के निरीक्षण के दौरान जब्त किए गए थे हाजिरी रजिस्टर…

देवास –
देवास के जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर, नर्स, कंपाउंडर सहित अस्पताल स्टाफ के 74 कर्मचारियों की लापरवाही पर उन्हें शो-काज नोटिस जारी किये गए। सभी को शोकाज नोटिस देकर तीन दिवस में जवाब मांगा गया है संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने पर संबंधितो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह लापरवाही तब उजागर हुई जब कलेक्टर श्रीकांत पांडे अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे और वहां से हाजिरी रजिस्टर उठा लाए थे।
देवास जिले के सबसे बड़े अस्पताल महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं कि बार-बार शिकायत…, प्रदेश सरकार के मंत्री सज्जन वर्मा और जीतू पटवारी के निर्देश के बाद भी व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही थी। ढर्रा शाही का आलम यह था कि डॉक्टर हो या नर्स… कंपाउंडर हो या स्टाफ कर्मचारी… यहां कोई समय पर नहीं मिलता था। पिछले दिनों मंत्री वर्मा और प्रभारी मंत्री पटवारी के निर्देश के बाद गत 15 दिनों में तीन बार कलेक्टर, एडीएम और एस डी एम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। प्रशासनिक अधिकारियों की बार-बार की हिदायत के बाद भी स्थिति जस की तस थी। यही वजह रही थी पिछले दिवस कलेक्टर श्रीकांत पांडे अस्पताल पहुंचे और उन्हें तमाम लापरवाही और अवस्थाओं का नजारा दिखा तो उन्होंने सिविल सर्जन से नाराजगी जताई। साथ ही जाते जाते वे हाजिरी रजिस्टर भी उठा ले गए थे। मामले की जांच में जिला अस्पताल के 74 अधिकारी कर्मचारी ऐसे पाए गए जो अनुपस्थित थे।
एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि ऐसे सभी 74 अधिकारी कर्मचारियों को शो कॉज नोटिस जारी किए हैं।