एक को कन्नौद तो दूसरे को खातेगांव पुलिस ने धर दबोचा
कमल गर्ग/ अनिल उपाध्याय
कन्नौद/खातेगांव। कन्नौद खातेगांव क्षेत्र में गांजा तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। तिवड़िया रोड पर मोटरसाइकिल से गांजा ले जा रहे हैं एक आरोपी को साढ़े 3 किलो गांजे के साथ खातेगांव पुलिस ने धर दबोचा। वहीं आष्टा रोड कन्नौद में पेट्रोल पंप के सामने किसी को गांजा सप्लाई करने के लिए खड़े एक आरोपी को कन्नौद पुलिस ने 6 किलो गांजे के साथ हिरासत में लिया।

(कन्नौद पुलिस हिरासत में आरोपी हरिप्रसाद)
खातेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिवड़िया रोड पर मोटरसाइकिल लेकर खड़े एक संदिग्ध युवक की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उससे पूछताछ की और तलाशी ली तो उसके पास से साढ़े तीन किलो गांजा पाया गया। पुलिस ने आरोपी मनोज निवासी पटरानी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(खातेगांव पुलिस द्वारा जब्त किया गया गांजा)
दूसरे मामले में कन्नौद पुलिस ने आष्टा रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने से मुखबिर की सूचना परआरोपी हरिप्रसाद पिता मांगीलाल मीणा निवासी खल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6 किलो गांजा जप्त किया है। आरोपी हरिप्रसाद किसी को सप्लाई करने की नियत से वहां खड़ा था। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
(कन्नौद पुलिस द्वारा जब्त किया गांजा)