बस से उतरकर सड़क पार करते समय हुआ हादसा…
घायल महिला को उपचार के लिए खातेगांव ले जाया गया..
कन्नौद (कमल गर्ग \”राही\”)। कन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम बरवईखेड़ा में टंकार की टक्कर से एक महिला बुरी तरह घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए खातेगांव के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
आपको बता दे यह हादसा उस समय हुआ, जब महिला बस से उतरकर सड़क पार कर रही थी, तभी तेजगति से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टेंकर चालक ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने टंकार जब्त कर वहां चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
