साईं मंदिर पर आठ दिनी रामकथा की शुरुआत…
महाराज श्री अमृतजी स्वामी के मुखारबिंद से होगा रामकथा का वाचन…
कन्नौद (कमल गर्ग \”राही\”)। नगर के साईं मंदिर परिसर में रामकथा का वाचन 7 से 15 जनवरी तक चलेगा। व्यास गादी से श्री अमृतजी स्वामी रामकथा का वाचन करेंगे। रामकथा के शुभारंभ अवसर पर सोमवार को नगर में शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा जेलवाले हनुमान मंदिर से प्रारम्भ हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कथा स्थल साईं मंदिर पहुंची। बैंड बाजे के साथ निकली शोभायात्रा के दोनों ओर हाथों में भगवा ध्वज लिए चल रहे भक्त आकर्षण का केंद्र रहे। कथा का वाचन रोजाना दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक होगा। आयोजकों ने धर्मप्रेमियों से कथा में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।