
हत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है
घटना को अंजाम देकर आरोपी पति फरार…
मामला देवास जिले के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के ग्राम सालमखेड़ी का…
देवास। जिले के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के ग्राम सालमखेड़ी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने पत्नी हत्या कर दी। बताया गया है कि पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने अपनी पत्नी के सिर और चेहरे पर तवे से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई।
दरअसल सालमखेड़ी में रहने वाले स्वरूप सोलंकी और उसकी पत्नी संजना मालवीय के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी स्वरूप ने रोटी बनाने के तवे से पीट-पीट कर संजना को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना बुधवार देर रात की है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हत्या की सूचना मिलने पर टोंकखुर्द पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। फिलहाल फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।