एक युद्ध नशे के विरुद्ध: देवास में अवैध शराब कारोबारियों पुलिस का प्रहार

Rai Singh Sendhav

भोलेनाथ रोड पर चिंटू चौधरी के ठिकाने पर पुलिस का छापा

पुलिस ने जप्त की 18 पेटी शराब, चिंटू चौधरी हुआ फरार

लंबे समय से चल रहा था शराब का अवैध कारोबार

पिछले दिनों सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने खुले मंच से नशे के विरुद्ध भरी थी हुंकार

दिलीप मिश्रा
देवास। देवास में अब नशे के विरुद्ध एक युद्ध होता दिखाई देने लगा है। पिछले दिनों देवास का अनवर ड्रग्स के कारोबार में लिप्त होने के चलते इंदौर में पकड़ा गया। उसके बाद गत दिवस संस्था नमो नमो द्वारा निकाली गई शिव बारात के आयोजन में खुले मंच से सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने देवास में चल रहे नशे के कारोबार के विरुद्ध एक युद्ध का ऐलान कर दिया। उन्होंने एसपी और कलेक्टर को संबोधित करते हुए कहा जो नेटवर्क इंदौर में पकड़ा है उसकी जड़े देवास से जुड़ी है, तो ऐसे नेटवर्क को उखाड़ कर बाहर फेंकिए, इसे हम देवास में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। देवास में नशे के कारोबारी के खिलाफ अब मैं मैदान में आकर लडूंगा। संसद के इतना कहते ही पुलिस एक्शन मोड में आई और देवास शहर में दर्जनों जगह शराब के अवैध कारोबारियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने भोलेनाथ रोड पर शराब अवैध कारोबारी चिंटू चौधरी के ठिकाने पर दबिश देकर भारी मात्रा में शराब जप्त की है। अलग-अलग स्थान से पुलिस ने दर्जनों लोगों को गिरफ्तार भी किया है।


देवास शहर में नशे का कारोबार लंबे समय से अपनी जड़े जमाए था। देवास में एमडी ड्रग्स के कारोबार को लेकर भी सोशल मीडिया पर बार-बार मुद्दे उठते रहे हैं। शहर में शराब का अवैध कारोबार भी गली-गली मोहल्ले मोहल्ले में देखने को मिल रहा था। शराब के इन अवैध कारोबारियों ने चाहे स्कूल हो या मंदिर उसके आसपास भी अपनी जड़े जमा रखी थी। मीडिया और सोशल मीडिया में बार-बार आवाज़ उठती रही लेकिन पुलिस और प्रशासन हो… या आबकारी विभाग… किसी ने इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया। पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में देवास का अनवर एमडी ड्रग्स के कारोबार में पकड़ा गया तो देवास की राजनीति में भूचाल आ गया। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी देवास में नशे और नशे के कारोबारियों के नेटवर्क के खिलाफ खुलकर मैदान में उतर गए और खुले मंच से उन्होंने अपनी दो टूक चेतावनी पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को भी दे डाली।

क्या कहा था सांसद सोलंकी ने…


ऐसे दानव जो हमारे युवाओं को बिगाड़ रहे हमारे समाज पर नशे की आदत डाल रहे हैं। हम उनके खिलाफ हैं, हम जिस तरह मुहिम चला रहे हैं, उसमें देवास कलेक्टर और एसपी को लगातार ऐसी गतिविधियों पर कार्रवाई कर उन्हें समाज से उखाड़ फेंकने का काम करना चाहिए। अनवर पठान जो देवास का रहने वाला जो इस प्रकार के जहरीले व्यापार में लिप्त है।
मैंने इस संबंध में एसपी और कलेक्टर महोदय से यह जो नेटवर्क इंदौर में पकड़ाया है उसकी जड़े अब देवास से जुड़ी हो तो उन्हें ढूंढ कर बाहर निकाल दो,क्योंकी अब यह जहर हमें बिल्कुल भी मंजूर नहीं है।
जो हमारे बच्चों के कॉलेज, स्कूलों, मोहल्लों, बगीचों के आसपास इस प्रकार का जहर कोई व्यक्ति अब बेच ना सके। मीडिया के सवालों पर भी सांसद ने कहा हमारी मुहिम जारी है ऐसे लोगों के खिलाफ और ऐसे लोगों को संरक्षण देने वालों के नाम चेहरे को हम उजागर करेंगे ही उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी कराएंगे। देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि अगर इसके तार देवास के नेताओं से जुड़े हैं तो देवास के नेताओं पर भी कार्रवाई होना चाहिए। वही मैं लगातार 5 वर्षों से नशे के खिलाफ लड़ता आ रहा हूं। अब मैं मैदान में आकर लड़ाई को लड़ूंगा और देवास से नशे के व्यापारियों को उखाड़ फेंकूंगा।

दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर पुलिस की दबिश


27 फरवरी की रात को देवास पुलिस ने 02 दर्जन से अधिक स्थानों पर एक साथ दबिश देकर कुल 266 लीटर अवैध शराब कीमत 1,97,745 रुपये, 01 दो पहिया वाहन कीमत 40,000 रुपये कुल मश्रुका 2,37,745 का जब्त किया एवं 14 आरोपी गिरफ्तार किए। पुलिस ने देवास में भोलेनाथ रोड स्थित भोलेनाथ मंदिर और चिमनाबाई स्कूल के पास अवैध शराब की सबसे बड़े अड्डे पर भी दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की है।
देवास एसपी पुनीत गहलोद ने अलग अलग टीमें गठित कर देवास में चल रहे शराब के अवैध कारोबार पर एक साथ प्रहार करने का आदेश दिया तो देवास पुलिस की अलग-अलग टीमों ने करीब दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी और एक दर्जन से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार किए। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के काले कारोबारियों में हड़कंप मच गया।

सोशल मीडिया पर छाया मुद्दा

संसद की दो टूक के बाद जैसे ही पुलिस एक्शन मोड में आई और देवास में शराब के अवैध कारोबारी पर धड़ाधड़ कार्रवाई शुरू हुई तो यह मुद्दा देवास के सोशल मीडिया पर छा गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने जहां विधायक को निशाने पर लिया वहीं सांसद की तारीफे सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी। देवास शहर में नशे के कारोबार को लेकर इन कारोबारियों को संरक्षण देने के नाम पर सोशल मीडिया में विधायक पुत्र पर भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर दिनभर चलता रहा।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks