जिला चिकित्सालय में सोलर प्लॉट का किया लोकार्पण

55 लाख की लागत से लगाया सोलर प्लॉट

Rai Singh Sendhav

प्रतिवर्ष 20 लाख रूपये के बिजली बिल की होगी बचत – कलेक्टर गुप्ता

देवास। महात्मा गॉधी जिला चिकित्सालय देवास में बेअरलॉकर द्वारा 140 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया गया है। जिसका लोकार्पण कलेक्टर ऋषव गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा की शहर और जिले की जरुरतों और विकास के लिए उद्योग जिस तरह सहयोग कर रहे हैं वह सराहनीय है। बेअरलॉकर उद्योग इस दिशा में अनुकरणीय काम कर रहा है फिर चाहे स्कूलों में फर्नीचर हो या सोलर सिस्टम। बेअरलॉकर द्वारा देवास जिला चिकित्सालय में 55 लाख रूपये की लागत से 140 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया गया। जिससे प्रतिवर्ष 2.10 लाख युनिट बिजली बनेगी और बिजली बिल में 20 लाख रूपये प्रतिवर्ष तक बचत होगी। बेअरलॉकर उद्योग हर दिशा में अनुकरणीय काम कर रहा है फिर चाहे स्कूलों में फर्नीचर हो या सोलर सिस्टम सभी को बधाई।
कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि इसके पूर्व भी अभिनेता सोनू सूद की संस्था सूद चैरिटी फाउंडेशन द्वारा जिला चिकित्सालय की मेटरनिटी विंग की बिल्डिंग के ऊपर 103 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया गया है। जिससे प्रतिवर्ष 10 लाख रूपये तक का बिजली बिल कम होगा दोनों संस्थाओं को मिलकर जिला अस्पताल के बिजली बिल में लगभग 30 लाख रूपये की बचत होगी। इस दौरान कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने जिला अस्‍पताल का निरीक्षण कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश भी संबंधितों को दिये।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा, सीएमएचओ डॉ सरोजनी जेम्स बेक, सिविल सर्जन डॉ बसंत सारस्वत, आरएमओ डॉ अजय पटेल, बेअरलॉकर उद्योग के इन्डिया ऑपरेशन हेड हितेश कंवर, सीएसआर प्रबंधक प्रवीण शर्मा, मोहन वर्मा, स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, चिकित्सक अन्य संबंधित उपस्थित थे।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks