शिप्रा में मिल रहे नालों से हटेगा अतिक्रमण, पौधे भी लगाएंगे

शिप्रा शुद्धिकरण के लिए देवास कलेक्टर की पहल

Rai Singh Sendhav

कलेक्टर गांव गांव पहुंच लगा रहे चौपाल…

पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए के लिए पौधे लगाना आवश्‍यक

शिप्रा नदी किनारे के गांव में कलेक्टर कर रहे ग्रामीणों से संवाद…

देवास। क्षिप्रा शुद्धिकरण एवं क्षिप्रा में मिल रहे नालों की सफाई और संरक्षण के संबंध में कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता शिप्रा नदी के किनारे के गांव-गांव पहुंचकर चौपाल लगा रहे हैं और ग्रामीणों से शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर संवाद कर रहे हैं। पिछले दिनों कलेक्टर ऋषभ गुप्ता साजनोद खेड़ा और भीम खेड़ा पहुंचे और ग्रामीणों से संवाद किया। इसके पहले कैलोद और रुद्रवासा में भी ग्रामीणों के साथ बैठक कर चुके हैं।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने नालों की सफाई और संरक्षण के लिए बनाये गये प्‍लान के संबंध में सरपंच, पटवारी, सचिव, जीआरएस, सब इंजीनियर से जानकारी ली। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि हमारा लक्ष्‍य क्षिप्रा के पानी को पूर्ण रूप से शुद्ध करना है। क्षिप्रा शुद्धिकरण कार्य हम सब को मिलकर करना है। हमें गंदा पानी क्षिप्रा में जाने से रोकना है। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्र‍जापति सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि नाले जो नदियों में मिलते है, उनके धारा के प्रवाह को बढ़ाने के लिए हमें नालों का संरक्षण करना होगा। गंदा पानी नालों में जाने से रोकना होगा। नालों के आसपास से अतिक्रमण हटाने के लिए मुहिम चलानी होगी। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि नदियां नहीं बचेगी तो भविष्‍य में हमें परेशानियों का सामना करने पडेगा। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने पटवारी को निर्देश दिये कि अतिक्रमण हटाने के लिए सीमांकन का कार्य कर लें। अतिक्रमण हटाकर नालो के दोनों और 50-50 मीटर तक पौधा रोपण किया जाये। नालों के आसपास शासकीय भूमि पर ब्‍लॉक प्‍लांटेशन किया जायेगा। किसान अपनी भूमि पर स्‍वयं भी पौधे लगा सकते है और शासन की मद्द भी ले सकते है। नालों के 10 मीटर तक पानी सहजने वाले पौधे लगाये, उसके बाद अन्‍य फलदार/छायादार पौधे लगाये। पौधारोपण के लिए बारिस से पहले गढ्ढे कर लें। पौधा रोपण के लिए 109 ग्रामों में मुहिम चलाई जायेगी। उल्‍लेखनीय है कि जिले में क्षिप्रा शुद्धिकरण तथा उसके सहयोगी नदी/नालों किनारे स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं जल एवं मृदा संरक्षण की गतिविधियों के निष्पादन के लिए ग्राम पंचायत स्‍तर पर दलों का गठन भी किया गया है।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks