देवास। पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा ने आज जिले के कुछ पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। किये गए ट्रांसफर में दो टीआई, तीन SI और एक ASI शामिल हैं। देखिये कौन कहाँ से कहां गया।

अमित सोलंकी बनाये गए पीपलराँवा थाना प्रभारी….
सुनील यादव पीपलराँवा थाने से ट्रांसफर होकर अब टौंकखुर्द थाना प्रभारी होंगे…
टौंकखुर्द थाना प्रभारी राजेश चौहान को किया पुलिस लाईन में अटेच…
सब इंस्पेक्टर नरेंद्र परिहार पुलिस लाईन से अब नाहर दरवाजा थाने में पदस्थ होंगे…
सब इंस्पेक्टर कमल किशोर परमार का थाना उड़यनगर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में तबादला…
ASI बाबू खां पठान को औद्योगिक क्षेत्र थाने से पहुचाया गया पुलिस लाइन…