कन्नौद। श्री राम कथा महोत्सव समिती के तत्वावधान मे सात से 15 जनवरी तक श्री राम कथा का आयोजन श्री अयोध्या धाम साई मन्दिर परिसर मे रखी गई है।

समिती आयोजको ने बताया व्यास गादी से श्री अमरत जी महाराज पुषकर राजस्थान के द्वारा दोपहर 1 से 5 बजे तक श्री राम कथा का वाचन करेगे।
7 जनवरी को जेल वाले हनुमान मन्दिर से सुबह 11 बजे विशाल शोभा यात्रा निकाली जावेगी , जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कथास्थल पहुचेगी ।