लखन भाटी/तराना
तराना कस्बा एवं आसपास के गाँव में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल व्दारा चोरियों के रोकधाम हेतु आदेशित किया गया । इसी तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भुरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तराना श्री राजाराम आवास्या के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरी.भीमसिंह पटेल द्वारा टीम गठित की गई ।
दिनांक 30.01.2023 को गठित टीम को मूखबीर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते आरोपी 1-रोहित पिता दुलेसिह मोगिया निवासी ग्राम केसरपुर निपानिया, 2-विनोद पिता पर्वतलाल मोगिया निवासी ग्राम देवली, 3-लखन पिता रामप्रसाद सोलंकी मोगिया निवासी बिसनखेड़ी पकड़ा जाकर अपराध सदर में चोरी गया माल 02 जल मोटर, केबल 400 फिट. रस्सा, घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल कुल किमत मश्रुका 75000/- रुपये का जप्त किया गया ।
इसी प्रकार दिनांक 31.01.23 को गठित टीम द्वारा प्रातः गस्त के दौरान मुखबीर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल लेकर मक्सी की तरफ से आ रहा है, जिस पर से ग्राम हालुखेड़ी पहुचे। घेराबंदी करते मुखबीर व्दार बताया आता दिखे जिसे पकड़ा जिसके पास से चोरी की शंका में मोटर सायकल मिली जिसके पास दस्तावेज नही होने से मोटर सायकल जप्त कर उसको गिरफ्तार किया बाद पूछताछ करते उसने दिनांक 25.1.23 को मण्डी गेट के सामने से चुराई हुई मोटर सायकल क्रमांक एमपी 12 एमजे 4682 भी चोरी करना बताया व अपने गाँव बिरगोद में घऱ में छिपाना बताया जिसे उसके घर से विधिवत जप्त किया । दोनो मोटर सायकल किमती 75000/- तीनो प्रकरण का कुल मश्रुका किमत रुपये 150,000/- प्रकरण विवेचना जारी है ।
इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में थाना तराना पर दिनांक 26.01.2023 को पीड़िता द्वारा उसके साथ बलात्संग होने की घटना थाने पर आकर लिखायी थी । रात्री में पीड़िता जब शौच करने दरवाजा खोलकर बाहर गई । आरोपी संदीप पिता भारतसिह सिकरवार निवासी छड़ावद का दरवाजा खुला होने से चूपके से घऱ में घूसकर, घर में छीप गया । पीडिता जैसे ही घऱ में घूसी आरोपी ने फीछे से पीड़िता का मुह दबा दिया एवं गिरा दीया, जिससे उसे सिर में चोट लगी एवं पीड़िता को जान से मारने की धमकी दिये एवं पीड़िता के साथ खोटा काम किया । आरोपी पूर्व में भी पीड़िता के साथ कई बार खोटा काम कर चुका था एवं जान से मारने की धमकी दिया था, जिस कारण पीड़िता नें रिपोर्ट लेख नही कराई । रिपोर्ट पर अपराध क्र. 34/2023 धारा 376, 376(2)N,450,506भादवि 3(2)5 एससी.एस.टी एक्ट का प्रकरण पजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया । प्रकरण में मुखबीर की सूचना से बल की मदद से दिनांक 30.01.2023 को ग्राम छड़ावद से न्यु ब्लाक के पास आरोपी के खेत से गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ करते उसने घटना घटित करना बताया, जिसे विधिवत गिरफ्तार किया गया । उक्त तीनो प्रकरणो में आरोपीगणो को न्यायालय प्रस्तुत किया जायेगा । प्रकरणो कि विवेचना जारी है ।

इस सराहनीय कार्यवाही में, अअपु तराना राजाराम आवाश्या, थाना प्रभारी निरी. भीमसिह पटेल, उनि अलबिनुस खाका, सउनि मदनलाल रावत, प्रआर. राहुल कुशवाह, राहुल अठोदिया, मानसिह, महेश मालवीय, आरक्षक राम सोनी, प्रकाश मेहता, भुपेन्द्र भदोरिया, अमरदीप भदौरिया, सैनिक आनंदीलाल, राहुल भाटी का सराहनीय योगदान रहा ।