अनिल उपाध्याय/खातेगांव
खातेगांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका कर्मचारी संघ के आह्वान पर अपनी 2 सूत्रीय मांगो को लेकर 23 जनवरी से धरना आंदोलन पर है। धरना प्रदर्शन दसवे दिन भी जारी रहा। बुधवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका व मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने खातेगांव परियोजना कार्यालय के सामने आंगनवाड़ी की अर्थी सजा कर बाकायदा अर्थी को कंधा देकर अर्थी को नगर के प्रमुख मार्गो से निकालकर पुण: परियोजना विभाग कार्यालय के पास जाकर विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संदलपुर आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 की सहायिका सजन बाई की आकस्मिक मौत पर जमकर आंसू बहाती नजर आई ,इस दौरान उन्होंने सरकार को कोसते हुए कहा कि 8 दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवार को कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल पाई उन्होंने एक बार फिर अपनी मांगो को दोहराया ओर कहा की हमारी साहयिका सजनबाई हमारे बीच नारे लगाते लगाते चली गई लेकिन उसके परिवार को कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली हमारी मांगे कि उसके परिवार के किसी सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए हमारी पेंशन बनाई जाए और हमें नियमित किया जाए इसीलिए हमने आज आंगनवाड़ी की अर्थी निकाली है और सरकार को चेतावनी दी है कि हम हमारी मांगों को सुने और हमें नियमित करें नहीं तो हम सरकार को बदलने का जज्बा भी रखते हैं।
