दिनेश चौहान/खंडवा
खंडवा सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान रैली को लेकर पुलिस प्रशासन व यातायात विभाग, इन दिनों में हो रहे सड़क दुर्घटना को देखते हुए । नबालिक वाहन चालकों पर कार्यवाही व चलान काट रहे । सड़क सुरक्षा सप्ताह आभियान को मध्य नजर रखते हुए । पुलिस कर्मियों व यातायात विभाग द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध रूप से खड़े मोटर साइकिलो को जप्त किया और चलानी कार्यवाही की।

