देवास। भागवत भूषण पं. इंद्रेश उपाध्याय ने माता टेकरी पर जाकर माँ चामुण्डा की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माँ चामुण्डा की गोद में बैठकर माँ की पूजा अर्चना एवं विराट स्वरूप के दर्शन कर मैं अभिभूत हूँ। साथ ही माँ चामुण्डा की हरी भरी पहाड़ी एवं स्वच्छता देखकर निगम कमिश्नर एवं उनकी टीम को बधाई दी। माँ चामुण्डा टेकरी के सौंदर्यीकरण एवं चल रहे विकास कार्यो की सराहना की, माँ चामुण्डा देव स्थान प्रबंध समिति के अध्यक्ष का साधुवाद किया । पूज्य महाराज श्री की अगवानी माँ चामुण्डा सेवा समिति के शंकरलाल शर्मा, नरेन्द्र मिश्रा, रामेश्वर जलोदिया, शुभम चक्रवर्ती, अभिषेक अवस्थी ने की। पूज्य महाराज का आत्मीय स्वागत चुनरी व श्रीफल द्वारा माँ चामुण्डा सेवा समिति के मुकेश पुजारी, महेश पुजारी, दिनेश सांवलिया, इंदरसिंह गौड ने किया।
